India wicketkeeper Rishabh Pant, who had a forgettable night on Sunday during the 1st T20I vs Bangladesh was trolled heavily on social media as he misjudged in taking DRS Decision. During 10th of the Bangladesh innings, Rishabh Pant did convince Rohit Sharma to go for DRS on another instance, when he thought that Soumya Sarkar had nicked one into his gloves. However, the DRS replays showed no spike whatsoever when the ball passed Sarkar's bat as India lost their sole review.
एमएस धोनी की अहमियत टीम इंडिया में कितनी है. इस बात का पता क्रिकेट फैंस को दिल्ली के खिलाफ पहले टी20 मैच में चल गया. आमतौर पर, टीम को धोनी की कमी तो खलती ही है. मगर, बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार के बाद हर किसी को धोनी की याद आई. दरअसल, डीआरएस लेने के मामले में रिषभ पंत ने बड़ी गलती कर दी. जिसके बाद रोहित शर्मा को माथा पीटते देखा गया. पहले टी20 मैच में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने भारत के खिलाफ हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया.
#RishabhPant #RohitSharma #INDvsBAN #Delhi